SC के फैसले पर पुन: याचिका दायर करेगी सरकार, CM शिवराज ने अपना विदेश दौरा किया निरस्त
कल सुप्रीम कोर्ट ने फैसला करते हुए कहा था कि मध्यप्रदेश में बिना ओबीसी आरक्षण के पंचायत चुनाव होंगे। इसके साथ ही दो सप्ताह के अंदर ही चुनाव आयोग को अधिसूचना जारी करने के निर्देश दिए थे। इस फैसले पर सीएम शिवराज ने मीडिया को बयान देते हुए कहा था कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का विस्तृत अध्ययन हमने नहीं किया है, लेकिन ओबीसी आरक्षण के साथ ही पंचायत के चुनाव हों इसके लिए रिव्यु पिटीशन हम दायर करेंगे और पुनः आग्रह करेंगे कि स्थानीय निकायों के चुनाव OBC आरक्षण के साथ हों।
आज सीएम शिवराज ने ट्वीट करके ओबीसी आरक्षण के लिए अपनी प्रबद्धता दिखाई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा कल मध्यप्रदेश के स्थानीय निकायों में बिना पिछड़ा वर्ग आरक्षण के चुनाव कराने का निर्णय सुनाया है। मेरी सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग के सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इसके बाद उन्होंने लिखा कि माननीय न्यायालय का निर्णय स्थानीय निकायों में प्रतिनिधित्व को प्रभावित करने वाला निर्णय है । इसलिए राज्य सरकार ने माननीय उच्चतम न्यायालय में पुनः संशोधन याचिका दायर करने का निर्णय लिया है।
सीएम ने अपना विदेश दौरा किया निरस्त
बता दें, इतना ही नहीं सीएम शिवराज का विदेश दौरा 14 मई से होने वाला था लेकिन न्यायालय में पुनः पक्ष रखने के लिए और ओबीसी के हितों को देखकर उन्होंने विदेश दौरा निरस्त कर दिया। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरा दिनांक 14 मई से मध्यप्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए विदेश प्रवास तय था । किंतु इस समय न्यायालय में पुनः अपना पक्ष रखना तथा पिछड़ा वर्ग के हितों का संरक्षण करना मेरी प्राथमिकता है इसीलिए मैं अपनी प्रस्तावित विदेश यात्रा निरस्त कर रहा हूँ ।