अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सरकार ने की बड़ी घोषणाएं

सागर में आयोजित संत रविदास महाकुंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हम यह फैसला कर रहे हैं कि यहां संत रविदास जी महाराज का भव्य मंदिर 100 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। हम अद्भुत मंदिर बनाएंगे। ये उनका समाज पर उपकार है उनका व्यक्तित्व, कृतृत्व उन्होंने जो समाज को दिया है उससे कोई उऋण नहीं हो सकते।

भव्य मंदिर बने, वहां ऐसे भवन भी हों जहां सामाजिक कार्यक्रम भी होते रहें।
वहां उन्होंने जो लिखे हैं जो उनके दोहें हैं उन्होंने जो सीख दी है वो सारी उकेरी जायेगी। संत रविदास जी की पूरी लीला “मन चंगा तो कठौती में गंगा” ऐसे जितने प्रसंग रहेंगे सारे प्रसंग उकेरने का काम करेंगे। उसकी तैयारी आज से हो प्रारंभ की जाती है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इन दिनों समाज के हर वर्ग को साधते हुए दिख रहे हैं ताबातोड़ कार्यक्रम करते हुए मप्र सरकार का खजाना खोलते हुए हर जरूरतमंद वर्ग को उसकी जरूरत के हिसाब से नवीन योजना बनाते हुए दिख रहे हैं आज संत रविदास महाकुंभ में SC वर्ग से आने वाले वर्ग के लिए काफी सहूलियत लागू करते हुए कहा कि SC वर्ग से आने वाली बेटियों को 11 कक्षा में आते ही 3900 रुपये दिए जाएंगे, स्कॉलरशिप 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख सरकार करने जा रही है।
SC वर्ग आर्थिक बढ़ावा देने के उद्देश्य से औद्योगिक जमीन जहां आरक्षित की जाती है उस जमीन का 20% अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित की जाएगी साथ ही अनुसूचित जाति से आने वाले वर्ग का व्यक्ति यदि पेट्रोल पंप का आवंटन उसको मिलता है तो सरकार अपनी तरफ से जमीन उपलब्ध करवाएगी, औद्योगिक क्षेत्र में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने सरकार जा रही है जिसके माध्यम से सारी योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को मिले यह सुनिश्चित होगा।