किसानों के लिए खुशखबरी: 18 जुलाई से शुरू होगा समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन
- 7275 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मूंग खरीदी करेगी सरकार
भोपाल। मध्यप्रदेश में अब किसानों को उनकी ग्रीष्मकालीन मूंग का सही दाम मिल सकेगा। 18 जुलाई से समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस बार केंद्र सरकार 79 रुपए प्रति क्विंटल अधिक में मूंग की खरीदी करेगी।
गेहूं, चना, सरसों के बाद अब सरकार ग्रीष्मकालीन मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू कर रही है। इस बार करीब 15 हजार हेक्टेयर जमीन पर मूंग की बुवाई की गई है। सरकार 7 हजार 275 प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदेगी। पिछले वर्ष 7 हजार 196 रूपए प्रति क्विंटल की दर से मूंग खरीदी गई थी। वहीं शिवराज सरकार ने सभी जिलों में मूंग खरीदी की प्रक्रिया शुरू करने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। मूंग खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू की जाएगी।