11 लाख किसानों के लिए खुशखबरी, सिर्फ एक क्लिक से हो जाएंगे ऋण लेने के लिए पात्र
भोपाल- कल शिवराज सरकार देने जा किसानों को सबसे बड़ी सौग़ात। राजगढ़ में होगा किसान-कल्याण महाकुंभ का आयोजन।
कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों का जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री लेंगे महत्वपूर्ण बैठक,शाम 6 बजे सीएम हाउस में होगी बैठक…वीसी के ज़रिये तैयारियों के समीक्षा करेंगे सीएम। किसानों के ऋण ब्याज माफी की 2200 करोड़ रूपए की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की जायेगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 2900 करोड़ रूपए के दावों के भुगतान का भी अंतरण किया जाएगा। राजगढ़ सहित गुना, भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, उज्जैन, देवास, शाजापुर और आगर-मालवा के किसान भी शामिल होंगे।
राजगढ़ जिले के मोहनखेड़ा में आयोजित होगा सम्मेलन। प्रदेश के 11 लाख से ज्यादा किसानों को लाभ मिलेगा। सभी अपात्र किसान सहकारी समितियों के पात्र हो जाएंगे और उन्हें ऋण मिलना एक बार फिर से शुरू हो जाएगा।