गुलाम नबी ने बनाई डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी, बोले: सभी उम्र के लोग एक साथ मिलकर करेंगे काम

जम्मू-कश्मीर। पूरी तरह कांग्रेस से किनारा कर चुके गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया। गुलाम नबी आजाद ने अपनी नई पार्टी का नाम “डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी” रखा है। उन्होंने कहा नई पार्टी के नाम का चयन करने के लिए हमें 1500 नाम हिंदी और संस्कृत में भेजे गए थे। हिंदी और उर्दू का मिश्रण हिंदुस्तानी होता है इसलिए हमने अपनी पार्टी का नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा।
गुलाम नबी आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हमारी नई पार्टी की विचारधारा पार्टी के नाम की तरह ही होगी, इसमें सभी धर्मनिरपेक्ष लोग शामिल हो सकते हैं। इस दौरान उन्होंने नई पार्टी का फ्लैग भी लांच किया। इसमें मस्टर्ड, सफेद और नीले रंग को शामिल किया गया है। तीनों ही रंगों की अपनी अलग-अलग विशेषता है जो इस फ्लैग को अपने आप में अलग बना रही है। मस्टर्ड कलर क्रिएटिविटी और यूनिटी को दर्शाता है, सफेद रंग शांति को और वहीं नीला रंग स्वतंत्रता के साथ समुद्र की गहराई से आकाश की ऊंचाइयों तक की सीमाओं को दर्शाता है। गुलाम नबी ने कहा कि हमारी इस नई पार्टी में उम्र की कोई सीमा नहीं होगी यहां युवा और वरिष्ठ सभी एक साथ मिलकर काम करेंगे।