गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला,
- सूत्रों की माने तो प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाए जाने और जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की वजह से दिया है इस्तीफा
कश्मीर। जम्मू कश्मीर में कांग्रेस का बड़ा चेहरा माने जाने वाले गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। इसके पीछे गुलाम नबी आजाद ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है। वहीं कांग्रेस के कुछ नेता दबी जुबान में इसे जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी से आहत होना बता रहे हैं।
हाल ही में जम्मू कश्मीर में कांग्रेस संगठन में परिवर्तन करते हुए नए चेहरों को स्थान दिया गया है। गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष बनाए जाने के चंद घंटे बाद ही उक्त पद से इस्तीफा दे दिया। इसके पीछे कांग्रेस नेता अश्विनी हांडा का कहना है कि जिस प्रचार समिति का गठन किया गया है उसमें जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी हुई है। इसी से आहत होकर गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफा दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष बनने की चाह रख रहे थे गुलाम नबी
बताया जा रहा है कि गुलाम नबी आजाद जम्मू कश्मीर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनना चाह रहे थे लेकिन कांग्रेस नेतृत्व ने उनकी जगह विकार रसूल वानी को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जिस कारण वह कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं। वहीं अब यह माना जा रहा कि गुलाम नबी आजाद की नाराजगी आगामी चुनाव में कांग्रेस को जम्मू कश्मीर में भारी पड़ सकती है।