सस्ता होम लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला टी-स्टॉल संचालक गिरफ्तार
- आरोपी प्रोसेसिंग फीस, फाइल चार्ज और एडवांस किश्त के नाम पर ऐंठता था लाखों रूपए
भोपाल। सायबर क्राइम ब्रांच पुलिस ने लोगों को सस्ता होम लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 9वीं पास है लेकिन लोगों को अपनी बातों में इस कदर उलझा लेता है कि वह समझ ही नहीं पाते की आरोपी बैंककर्मी नहीं एक ठग है। आरोपी फर्जी सिमकार्ड के जरिए अपनी टी-स्टाल से वर्किंग आवर में लोगों को कॉल कर अपने झांसे में लेता था। आरोपी अब तक कई लोगों से 20 लाख रूपए से अधिक की धोखाधड़ी कर चुका है।
पुलिस के अनुसार कुछ समय पहले करोंद निवासी इरशाद अहमद को एक अनजान नंबर से कॉल आया था। सामने वाले ने खुद को एक प्राईवेट बैंक का कर्मचारी बताते हुए उनसे कहा था कि वह अन्य बैंकों की तुलना में उन्हें सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन दिलवा देगा। सप्ताह भर बाद उसने लोन पास कराने के लिए प्रोसेसिंग फीस, फाइल चार्ज और पहली एडवांस किश्त के नाम पर 87 हजार 300 रूपए आनलाइन अपने खाते में जमा करवा लिए।
टावर लोकेशन से पकड़ाया आरोपी
काफी दिन बीत जाने के बाद भी लोन की रकम नहीं मिली तो इरशाद ने दोबारा उक्त नंबर पर कॉल किया तो युवक ने उनसे और पैसों की मांग की। अपने साथ ठगी होने के शक पर इरशाद ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच में की थी। पुलिस ने मोबाइल नंबर की टॉवर लोकेशन के आधार पर पुणे स्थित कावा अमृत टी-स्टाल पर दबिश देकर 23 वर्षीय शेख आफरीदी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से चार मोबाइल समेत कई दस्तावेज बरामद किए हैं।