IAS-IPS ऑफिसर बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार
मप्र की राजधानी भोपाल में पकड़ाया शातिर ठग, पूर्व मंत्री और IAS-IPS ऑफिसर बनकर ठगी करता था।
अपराधी भी नए-नए तरीके खोज कर लोगों को ठगी करने का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं इस समय साइबर ठगी सबसे बड़ा माध्यम बन गया है। क्योंकि लोगों को मालूम ही नहीं होता है कि जिस व्यक्ति से बात कर रहे हैं वह अपराधी है या संबंधित संस्था से। इस कारण कई बार लोग अपनी नासमझी और अज्ञानता वश ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसी तरह मध्य प्रदेश और देश के अन्य राज्यों में ठगी करने वाला एक शातिर अपराधी गिरफ्तार हुआ है।
इनकम टैक्स के अधिकारियों की तरह वीआईपी नंबर का इस्तेमाल करता था ठग। सोशल मीडिया के माध्यम से हाल ही में हुई रेड और पीड़ितों से संबंधित जानकारी एकत्रित करके ठगी करता था।
राज्य सायबर सेल ने राजस्थान के पाली से किया गिरफ्तार, आरोपी सुरेश कुमार 62 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। हाल ही में भोपाल में एक नामी ज्वेलर्स से इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर की थी 5 लाख की ठगी। ज्वैलर्स को इनकम टैक्स की रेड डालने की धमकी दी थी।