जबलपुर पुलिस का मानवीय चेहरा मिला देखने; घर मे अकेले रह रही महिला को पुलिस ने तत्काल अस्पताल पहुँचाया, पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश
जबलपुर में पुलिस का मानवीय चेहरा एक बार फिर देखने को मिला है जानकारी के अनुसार जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को शक्ति नगर बदनपुर निवासी एक महिला ने फोन कर कर सूचना दी थी कि उसके पड़ोस में रहने वाली 70 वर्षीय महिला शकुन बाई अपने घर में काम करते हुए फिसल गई है और उसे अस्पताल ले जाने वाला कोई भी नहीं है जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी को फोन लगाया और उन्हें निर्देशित किया कि बुजुर्ग महिला को पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया जाए जिसके बाद गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने गढ़ा थाना पुलिस के जवानों को महिला के घर पर भेजा और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
वहीं मामले में जानकारी देते हुए गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा का फोन आया था और उन्होंने शक्तिनगर बदनपुर निवासी 70 वर्षीय महिला को अस्पताल में भर्ती करने के निर्देश उन्हें दिए हैं जिस पर गढ़ा थाना पुलिस की टीम को मौके पर पहुंचाया गया और महिला को मेडिकल अस्पताल में पुलिस के द्वारा भर्ती कराया गया वहीं महिला का बेटा मजदूरी का कार्य करता है और महिला अपने घर पर काम करते हुए गिर गई थी जिससे उसकी कमर में चोट आ गई है डॉक्टरों द्वारा महिला का इलाज किया जा रहा है।