पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी को लेकर गंभीर आरोप

दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर आरोप लगाया हैं और कांग्रेस से सवाल किए
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि यूरोप और अमेरिका को भारत में लोकतंत्र बचाने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए। सरकार किसी की भी हो हम किसी विदेशी ताकत के भारत में आंतरिक हस्तक्षेप को लेकर विरोधी रहे हैं।
भाजपा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से जानना चाहती है कि क्या वे राहुल गांधी के इस बयान का समर्थन करते हैं? अगर नहीं करते तो इससे इनकार करें।BJP सोनिया जी से जानना चाहती है कि क्या वे अपने पुत्र के इस गैर जिम्मेदाराना बयान का समर्थन करती हैं??