पूर्व विधायक किशोर समरीते भोपाल से गिरफ्तार, गोपनीय मेल के आधार पर दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
भोपाल। बालाघाट के लांजी से पूर्व विधायक किशोर समरीते को दिल्ली पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि काफी दिनों से दिल्ली एटीएस और आईबी उन पर नजर रखे हुए थी। हालांकि इस पूरी कार्रवाई को लेकर दिल्ली पुलिस ने भोपाल पुलिस का कोई सहयोग नहीं लिया।
जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक किशोर समरीते ने सेंट्रल विस्टा को बम से उड़ाने की पिछले साल धमकी दी थी। समरीते ने क्षेत्र की समस्याओं का हल नहीं निकलने पर केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। समरीते को सोमवार दोपहर कोलार रोड स्थित पैलेस आर्चेड कॉलोनी से दिल्ली से आई टीम ने गिरफ्तार किया है हालांकि अब तक समरीते की गिरफ्तारी पर किसी भी पुलिस अधिकारी ने कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है। पुलिस समरीते को लेकर दिल्ली रवाना हो गई है जल्द उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।