केरल में बोले पूर्व CM शिवराज : मोदी राज ही राम राज्य है, आदि गुरु शंकराचार्य ने जोड़ा पूरा भारत

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को केरल के कालड़ी स्थित भगवान आदि गुरू शंकराचार्य महाराज की जन्मभूमि पहुंचकर दर्शन व पूजा-अर्चना की। इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि, मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं कि आज मुझे आदि गुरु भगवान शंकराचार्य जी की जन्मभूमि पर आने का सौभाग्य मिला। यहीं उन्होंने जन्म लिया था और यहीं से वह गुरु की खोज में पदयात्रा करते हुए ओंकारेश्वर की ओर निकले थे। ओंकारेश्वर में उनको गुरु मिले थे और वहीं से संन्यास लेकर उन्होंने भारत भ्रमण प्रारंभ किया था। साथ ही पूर्व सीएम ने केरल के कोट्टयम जिले के ग्राम चिंगवनम और मारियापल्ली में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सहभागिता की।

आदि गुरू के कारण ही भारत सांस्कृतिक रूप से एक है

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, देवभूमि केरल की पवित्र धरती पर आकर मन आनंदित है। आदिगुरु शंकराचार्य जी के कारण ही सांस्कृतिक रूप से आज भारत एक है। आदि गुरु ने दक्षिण से उत्तर, पूर्व से पश्चिम सारे भारत को जोड़ने का काम किया। आदि गुरु की यही कृपा है कि हमारी संस्कृति, जीवन मूल्य और परंपराएं अक्षुण हैं बची हुई है। आज मुझे अत्यंत प्रसन्नता है यहां उनका जन्म हुआ, ओंकारेश्वर में उनको गुरु मिले। गुरु स्थान पर उनकी भव्य प्रतिमा स्टैचू ऑफ वन नेस बन गया है। वहां एकात्म धाम का निर्माण प्रारंभ हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी की टीम उस काम को आगे बढ़ाएगी और दुनिया को संदेश देगी कि, सारा संसार एक परिवार है, धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो।

मोदी राज ही राम राज्य है

राम राज्य मतलब.. शुद्ध पीने का पानी सबको मिल जाए।
राम राज्य मतलब.. गरीब को अन्न मिल जाए।
राम राज्य मतलब.. गरीब को पक्का मकान मिल जाए।
राम राज्य मतलब.. बीमारी के लिए आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल जाए।
राम राज्य मतलब.. उज्जवला गैस कनेक्शन मिल जाए ताकि बहने धुंए से बच जाए।
राम राज्य मतलब.. छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को बिना ब्याज का लोन मिल जाए और उनका जीवन चलने लगे। यही तो राम राज है। सचमुच में मोदी राज ही राम राज्य है।

केरल के बच्चों का मामा हूं

केरल के चिंगवनम में संबोधित करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि, मित्रों मैं आज आपसे मिलकर बहुत प्रसन्न हूँ, मैं आप सभी को प्रणाम करता हूँ। मध्यप्रदेश के बच्चों का मैं मामा हूँ। मामा मतलब मां का भाई… और एक मामा वो होता है जो बच्चों को दो मां का प्यार देता है। तो पूरा मध्यप्रदेश और वहाँ के बच्चे मुझे मामा के नाम से जानते हैं और मैं यहाँ के बच्चों का भी मामा हूँ और आपका भाई हूँ। हम सब भारत मां के लाल हैं। केरलवासियों को शुभकामनाएं देता हूँ। केरल लगातार आगे बढ़े और देश के विकास का इंजन बनें। केरल की इस पवित्र भूमि पर आकार अत्यंत प्रसन्न और गौरवान्वित हूँ। यह देव भमि है केरल प्रगति करे, विकास करें और लगातार आगे बढ़ता रहे।

नर सेवा नारायण सेवा

पूर्व सीएम ने कहा कि, विकसित भारत का संकल्प सबके लिए है, मुझे इतना जरूर कहना है कि, दलगत राजनीति की दृष्टि से नहीं रहना चाहिए। क्योंकि कई बार ये पता चलता है कि दूसरी सरकारें योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का प्रयास नहीं करती हैं। मैं सभी सरकारों और केरल की सरकार से अपील करता हूं कि, इस तरह का भेदभाव ना करें, जनता को लाभ पहुंचाने की हर संभव मदद करें। मैं उन कर्मचारियों, अधिकारियों को बधाई देता हूं जो मेहनत से विकसित भारत संकल्प यात्रा को जमीन पर उतारने में लगे हुए हैं। मैं भारतीय जनता पार्टी के केरल के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं उन्होंने दिन-रात विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से गरीबों को योजनाओं का लाभ दिलाने में पूरी मदद की है। उन्होंने कहा कि, नर सेवा ही नारायण सेवा, इंसान की सेवा ही भगवान की पूजा है। केरल की सरकार केन्द्र की योजनाओं का लाभ जमीन तक नहीं पहुंचा पा रही है। यहां की सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त है, करप्शन में डूबी हुई है और चारों तरफ हाहाकार का वातावरण हैं। ऐसे में केरल में भारतीय जनता पार्टी बहुत जरूरी है।

चार जातियों का कल्याण करना है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि केवल चार जातियाँ देश में हैं किसान, युवा, महिला और गरीब और इन चार जातियों का कल्याण करना है। मुझे कहते हुए प्रसन्नता है कि, अनेक योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ये चारों जातियाँ गरीबी से ऊपर आ रही हैं और आज अच्छी जिंदगी जी रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 9 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा के ऊपर आए हैं। वो अब गरीब नहीं रहे यह चमतकार है, नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश मजबूत हो रहा है। भारत अब पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और जब तीसरी बार नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे तो हमारा देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

प्रधानमंत्री जी ने केरल का विशेष ध्यान रखा है

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, प्रधानमंत्री जी ने देश के हर राज्य का ध्यान रखा है। केरल को भी सहायता देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। नरेंद्र मोदी जी ने 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपए 5 साल में केरल के विकास के लिए दिए हैं। राज्य के राजस्व घाटे को कम करने के लिए 19 हजार करोड़ से अधिक की राशि अलग से रखी है। केरल के किसानों को खोपरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5 हजार 200 रुपए प्रति क्विंटल मिलता था, लेकिन केन्द्र सरकार ने इसे बढ़ा कर 11 हजार 750 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है। पेट्रोलियम कंपनी ने 6 हजार करोड़ रुपए की लागत से कोच्चि में पेट्रोलियम कॉम्प्लेक्स की शुरुआत की है। अमृत योजना में 1100 करोड़ रुपए की लागत से शहरों को अपग्रेड करने का काम चल रहा है। नैशनल हाईवे के लिए अलग राशि है। कोच्चि मेट्रो को राष्ट्र को समर्पित करने का काम किया है। यहां मछुआरों को भी किसान क्रेडिट कार्ड मिल रहे हैं, समाज के हर वर्ग के कल्याण के काम नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे हैं। एक सबसे बड़ा काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने हिंसा से त्रस्त, ग्रस्त केरल को मुक्ति दिलाने के लिए “पीएफआई” को बैन कर के किया है। कोई भी आतंकवादी केरल को नुकसान नहीं पहुंचा सकता इसका पुख्ता इंतजाम किया है। लव ज़िहाद वाले जैसे मामलों को भी गंभीरता से लिया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us