पूर्व CM शिवराज को बुलाया दिल्ली, मिल सकती है नई जिम्मेदारी
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री की घोषणा होने के बाद मंत्रिमंडल को लेकर आलाकमान के द्वारा मंथन शुरू हो गया था। बताया जा रहा है कि बीते कल रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली से वापिस आये और मीडिया खबरों के अनुसार मंत्रिमंडल के नामों पर भी मुहर लग गई है। अब ऐसे में आज विधानसभा सत्र का पहला दिन है, सीएम और सभी विधायक पद की गोपनीयता की शपथ ले रहे हैं वहीं शिवराज को दिल्ली बुलाया है।
बता दें, सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल विस्तार पर केंद्र शिवराज की सलाह लेंगे और नई जिम्मेदारी देने की भी खबर है। इन कयासों के बीच याद दिला दें कि शिवराज ने अपनी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि संगठन जो जिम्मेदारी मुझे देगा मैं उसे सच्चे मन से निभाउंगा। कल दिनांक 19 दिसंबर, प्रातः पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से होगी।