BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने की मुलाकात, कहा- केंद्र-राज्य दोनों में रहेंगे
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए शिवराज ने कहा- “एक पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी मेरे लिए जो भी भूमिका तय करेगी, वह काम मैं करूंगा, मैं राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी रहूंगा… यदि आप किसी बड़े मिशन पर काम कर रहे हैं, तो पार्टी ही तय करती है कि आप कहां काम करेंगे।
सीएम ने कहा कि एक पार्टी के कार्यकर्ता के नाते, जो भूमिका पार्टी तय करेगी वो मैं करूंगा, हम राज्य में भी रहेंगे, केंद्र में भी रहेंगे, मैं मेरे बारे में सोचता ही नहीं हूं, जो सिर्फ अपने बारे में सोचता है वो अच्छा इंसान नहीं होता । अगर आप एक बड़े मिशन के लिए काम करते हो तो पार्टी तय करेगी कि आप कहां काम करोगे। बहन और भाई का प्यार अमर है उसका किसी पद से कोई संम्बन्ध नहीं है । विकसित भारत संकल्प यात्रा में कुछ जगह जाने के लिए कहा जाएगा, मैं दक्षिण के राज्यों में जाऊंगा।