भाजपा के स्थापना दिवस पर प्रदेश कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण
भोपाल- भारतीय जनता पार्टी का 43 वां स्थापना दिवस के अवसर पर गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय में पार्टी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, एवं वरिष्ठ नेता प्रभात झा ने ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यालय में आतिशबाजी भी हुई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया उन्होंने कहा कि हम देश भर में भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मना रहे हैं। भगवान हनुमान हमे कर्म करने की प्रेरणा देते हैं। आज भारत बजरंगबली की तरह अपनी शक्तियों को समझ चुका है। हनुमान जी के ऐसे कई गुणों से भाजपा के कार्यकर्ता प्रेरणा लेते हैं। भगवान हनुमान सबके लिए सबकुछ करते हैं खुद के लिए कुछ नहीं करते। जब भ्रष्टाचार,परिवारवाद की बात आती है तो भाजपा कठोर हो जाती है। हनुमान जी राक्षसों के सामने कठोर हो जाया करते थे। पीएम मोदी ने चौपाई पढ कर कहा कोई काज कठिन नहीं जो हनुमान ना कर पाएं…
30 अप्रैल को पीएम मोदी के 100 वीं मन की बात है। हर विधानसभा में 100 जगहों पर पीएम मोदी के मन की बात का होगा प्रसारण। हर 100 जगह पर 100 कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद…
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा प्रदेश बीमारू राज्य होता था अर्थव्यवस्था फिसड़ी हो गई थी। अब हमारी अर्थव्यवस्था देश के प्रथम 10 राज्यों में है। एमपी ने 3 करोड़ 26 लाख आयुष्मान कार्ड बना कर 25 लाख लोगो का इलाज करवाने का काम किया है। लाडली बहना योजना के तहत अब तक 57 लाख बहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया। बीजेपी का मूल मंत्र है प्रथम राष्ट्र,फिर पार्टी, फिर हम यह हमे हमेशा याद रखना होगा। सीएम ने कहा कि कवन सो काज कठिन जग माहीं। जो नहिं होइ तात तुम्ह पाहीं…कोई भी काम काठीन नही इसी मंत्री के साथ आगे बढ़ना है…
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी को बीजेपी स्थापना दिवस और हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी।बसीएम ने कहा राष्ट्र प्रथम फिर पार्टी और हम..विकास और सेवा के काम करते हुए आगे बढ़ें…पार्टी के काम के विस्तार के लिए बूथ विस्तारक अभियान के माध्यम से बूथ मजबूत हुआ है, सीएम ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को संगठन की मजबूती के लिए बधाई दी…
वीडी शर्मा ने कहा कि 64 हज़ार 100 बूथों पर स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने जिन बातों का उल्लेख किया उसे हम आगे बढ़ाएंगे। वीडी शर्मा ने कहा कि नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए हर पंचायत और वार्ड में आज चौपाल का आयोजन किया जाएगा। नए मतदाताओं को पार्टी जोड़ा जाएगा। हम संगठन को और ताकत के साथ आगे बढ़ाएंगे।