पहले प्रदेश, नगर और अब जनपद में भी बीजेपी ने लहराया परचम
- 313 में से 226 जनपदों में बीजेपी समर्थित उम्मीदवार बने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष
- 64 जनपदों में कांग्रेस और 22 जनपदों में अन्य दलों के उम्मीदवार बने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष
भोपाल। मध्य प्रदेश के नगर निगमों, पालिका और नगर परिषद में भारी मतों से जीत दर्ज करवाने के बाद अब बीजेपी ने जनपद पंचायतों में भी कांग्रेस को पछाड़ दिया है। 313 जनपद पंचायतों में से 226 में बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज करवाई है। कांग्रेस केवल 64 और अन्य दलों के 22 उम्मीदवार जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुने गए। वहीं मंदसौर की गरोठ जनपद पंचायत चुनाव के परिणाम स्टे लगे होने के कारण घोषित नहीं हुए।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनपद पंचायतों के नतीजों को लेकर सभी प्रत्याशियों को बधाई दी है। सीएम ने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि यह लोग सेवा और विकास के अपने लक्ष्यों को जरूर प्राप्त करेंगे। गुरुवार को हुई 143 जनपदों की मतगणना में बीजेपी समर्थित 102 उम्मीदवार जनपद पंचायतों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बने हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह जीत बीजेपी कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और पीएम मोदी, सीएम शिवराज द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत हुई है। ज्ञात हो कि बुधवार को हुई मतगणना में 170 सीटों में से 121 जनपद पंचायतों में बीजेपी समर्थित उम्मीदवार जीते थे।