छठ पूजन के दौरान टेंट गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
भोपाल। अवधपुरी थाना क्षेत्र स्थित टैगोर नगर फेस-2 में सोमवार को एक टेंट गोदाम में भीषण आग लग गई। जिस जगह आग लगी वहीं पास में छठ पूजन के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा थे। देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि आधा किलोमीटर दूर से ही ऊंची-ऊंची लपटे दिखने लगी। आग से लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया।
जानकारी के मुताबिक टैगोर नगर फेस-2 में जुबैर खान का टेंट गोदाम है। सोमवार सुबह आस-पास के मोहल्लों के करीब 100 से अधिक लोग टेंट हाउस के पास स्थित पार्क में छठ पूजा के लिए एकत्रित हुए थे। सुबह करीब साढे 6 बजे लोगों ने टेंट गोदाम से आग की लपटें उठती देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी। अंदर रखे पर्दे, कुर्सियों और थर्माकोल में आग लगते ही आग काफी विकराल हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि छठ पूजा के दौरान आतिशबाजी के कारण टेंट गोदाम में आग लगी थी।