शासकीय वाहन हाईजैक करने पर पीसी शर्मा, गुड्डू चौहान समेत आधा दर्जन कांग्रेसियों पर दर्ज हुई एफआईआर

भोपाल। दक्षिण-पश्चिम विधानसभा से विधायक पीसी शर्मा द्वारा मंगलवार को अपने साथियों के साथ लिंक रोड नंबर-1 पर नगर निगम की कार्यवाही का विरोध करने के मामले में टीटी नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोप है कि विधायक पीसी शर्मा ने अपने साथी पार्षद योगेंद्र गुड्डू चौहान, मोनू सक्सेना, पार्षद सबिस्ता जकी, अमित शर्मा के साथ मिलकर गुलाब उद्यान के पास सरकारी जमीन पर तनी झुग्गियों को हटाने का विरोध किया था। उस दौरान पार्षद योगेंद्र गुड्डू चौहान ने नगर निगम का शासकीय वाहन हाईजैक कर लिया था जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को टीटी नगर थाना पुलिस ने विधायक पीसी शर्मा, योगेंद्र गुड्डू चौहान, मोनू सक्सेना अमित शर्मा और सबिस्ता जकी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं में नामजद मामला दर्ज किया है। मामले में कांग्रेसियों का कहना है कि गुलाब उद्यान के पास 40 आदिवासी परिवार रहते हैं जो कि गुलाब उज्जैन में ही काम करते हैं उन्हें निगम द्वारा जबरन हटाया जा रहा था। मंगलवार को नगर निगम की कार्यवाही के विरोध में करीब आधे घंटे तक कांग्रेसियों ने गुलाब उद्यान के पास अनशन पर बैठ कर नारेबाजी की थी।