वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे बजट
शिवराज सरकार का बजट 1 मार्च को पेश होगा, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे। यह बजट पेपरलैस होगा।
मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हो जाएगा और 27 मार्च तक चलेगा। इस दौरान एक मार्च को मध्यप्रदेश सरकार का बजट पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे। सरकार वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट प्रस्तुत करेगी। इसकी अधिसूचना जारी हो गई।
ऑनलाइन होगी कार्यवाही, पेपरलैस होगा बजट
इस बार विधानसभा बजट की कार्यवाही आनलाइन होगी। इसमें 230 विधायकों को आइपैड दिए जाएंगे। कुछ विधायकों को इसके लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस बजट को पेपरलेस बनाने की कोशिश की जा रही है। वित्त विभाग ने आइपैड के लिए बजट भी स्वीकृत किया है।