फ़िल्म 72 हूरों सेंसर बोर्ड की मनाही के बाद भी ट्रेलर रिलीज़
आएदिन फिल्में विवादों में पढ़कर सुर्खियां बटोर लेती हैं जिससे हिट हो जाती हैं और सेंसर बोर्ड जिसका कार्य फिल्मों को सर्टिफिकेट दिया जाता है। आदिपुरुष और केरला स्टोरी जैसे फिल्में के विवाद अभी ठंडे ही हुए इसके बाद अब नया विवाद एक और फ़िल्म को लेकर शुरू होते दिख रहा हैं जिसमें फिल्म 72 हूरों का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें कसाब और ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकियों को भी दिखाया गया है. हालांकि इससे पहले ट्रेलर को आपत्तिजनक मानते हुए सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) ने सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था। बावजूद इसके मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को डिजिटल प्लैटफॉर्म पर रिलीज कर दिया है ।
फ़िल्म निर्माता पूरन सिंह चौहान का कहना हैं कि सेंसर बोर्ड ने कुछ घंटे पहले ट्रेलर में बदलाव करने के लिए कहा जो आखिरी पलों में मुमकिन नहीं है। हमारा तर्क शुरुआत से था कि जिस फिल्म का सेंसर हो चुका है और शॉट भी उसी के अंदर से हैं, तो उनकी परेशानी जब फिल्म के अंदर नहीं तो ट्रेलर में क्यों हैं?
यह फिल्म एक अहम बात कह रही है। वह कहती है कि किसी की जान लेकर कुछ हासिल नहीं होता। जिसने (जिस देश ने) इतना आतंकवाद, दहश्तगर्द झेला उसके लिए यह अहम बात है और इस पर चर्चा होनी चाहिए। यह फिल्म करीब 500 थिएटर पर रिलीज़ होने वाली है।