सागर में सीरियल किलर का खौफ, जानिए क्यों कर दी 4 चौकीदारों की हत्या

सागर। भोपाल के बाद अब सागर में इन दिनों एक सिरफिरे सीरियल किलर का खौफ देखा जा रहा है। 4 वर्ष पहले भोपाल में पकड़ाए सीरियल किलर आदेश खांब्रा उर्फ टेलर ने सिलसिलेवार तरीके से 34 लोगों की हत्या की थी। अब उसी तरह सागर में एक सिरफिरे आरोपी ने निर्माणाधीन मकान, कारखाने समेत चार अलग- अलग जगहों पर चौकीदारी करने वाले 4 लोगों की हत्या कर दी। केंट और सिविल लाइन इलाके ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी भागते देखा है। पुलिस अब स्केच जारी कर आरोपी की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक मंगल सिंह अहिरवार मोती नगर इलाके में रहते थे। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात वह एक निर्माणाधीन मकान में चौकीदारी कर रहे थे। तभी रात करीब 4 बजे किसी अज्ञात आरोपी ने फावड़े से सिर में हमला कर उनकी हत्या कर दी। गुरुवार सुबह परिजनों ने सड़क पर उनका शव रखकर हंगामा किया। वहीं शंभू दयाल दुबे सागर के आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में चौकीदारी करते थे। वह सोमवार देर रात नाइट ड्यूटी के दौरान कालेज के कैंटीन परिसर में सो रहे थे। इस दौरान किसी अज्ञात आरोपी ने उनके सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी। पुलिस को मौके से एक मोबाइल मिला था। पुलिस जांच में पता चला कि वह मोबाइल शनिवार को कैंट थाना क्षेत्र में जिस चौकीदार कल्याण लोधी की हत्या हुई थी उसका था। इसी तरह 1 मई को पिपरिया करकट निवासी उत्तम रजक की निर्माणाधीन ब्रिज की चौकीदारी करने के दौरान रात करीब 4 बजे किसी ने डंडे से हमला कर हत्या कर दी थी।

सिम फेंककर मोबाइल साथ ले जाता है आरोपी
चारों ही मामलों में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। सागर में सिलसिलेवार तरीके से हुई चारों चौकीदारों की हत्या में एक ही पैटर्न अपनाया गया है। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी अपने साथ कोई हथियार नहीं लाता था वह सिर्फ पत्थर और डंडे से हमला कर हत्या करता है। पुलिस जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि आरोपी मृतकों के केवल मोबाइल अपने साथ ले जाता था, सिम मौके पर ही फेंक देता था। यह बात भी सामने आ रही है कि वह चौकीदारों के सोते मिलने पर आगबबूला होकर वारदात को अंजाम देता है।