प्रतिनिधि सभा में अन्न के संबंध में प्रस्ताव हुआ पारित


जयपुर में भारतीय किसान संघ की तीन दिवसीय प्रतिनिधि सभा की बैठक प्रारंभ

अखिल भारतीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र ने रखा बार्षिक प्रतिवेदन

जयपुर। भारतीय किसान संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक सोमवार को गौ पूजन, फसल पूजन व भारत माता पूजन के साथ राजस्थान प्रदेश के जयपुर के खाटू श्याम में प्रांरभ हुई। सर्वप्रथम भारतीय किसान संघ के राष्टीय अध्यक्ष बद्रीनारायण चौधरी व महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र सहित केन्द्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्रीनारायण चौधरी ने स्वागत भाषण में कहा कि किसान संघ ने लक्ष्य तय किया है कि हम एक लाख गांवो में ग्रामसमितियों का गठन करेगें और संगठन की सदस्यता को एक करोड़ तक लेकर जायेंगे। श्री चौधरी ने कहा कि देश की आधी आबादी किसान अपना हक पाने के लिये संघर्षरत है। देश में विकास व प्रगति दर्ज होने पर भी सरकार की नीतियों व योजनाओं से किसान का भला नहीं हो पा रहा है। राष्टीय अध्यक्ष श्री चौधरी ने मध्यप्रदेश से राष्टीय उपाध्यक्ष श्री रामभरोस बसोतिया को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। अखिल भारतीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र ने प्रतिनिधि सभा में वार्षिक प्रतिवेदन को रखा। इस अवसर पर मंच पर भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्रीनारायण चौधरी, अखिल भारतीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र, अखिल भारतीय उपाध्यक्ष भैयाराम मौर्य, पेरूमल , रामभरोस बसोतिया की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम मंच का संचालन मालवा प्रांत के महामंत्री रमेश दांगी द्वारा किया गया।

प्रतिनिधि सभा में श्री अन्न के संबंध में प्रस्ताव हुआ पारित।

भारतीय किसान संघ की प्रतिनिधि सभा बैठक में राष्ट्रीय मंत्री बाबूभाई पटैल ने अंतर राष्ट्रीय मिलेट इयर के अवसर पर श्री अन्न के संबंध में विषेष मांगों के साथ प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव के माध्यम से मांग की गई कि मोटे अनाज के बीज की उपलब्धता सुनिष्चित की जाये। श्री अन्न में पोषक तत्व दीर्घ अवधि तक सुरक्षित रहने के गुण को देखते हुये भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। मोटे अनाजों का प्रसंस्करण व अनुसंधान भी हो। साथ ही ‘‘मध्यान्ह भोजन योजना‘‘ में श्री अन्न को शामिल करने की मांग भी प्रस्ताव में कही गई।

7 प्रकार के अनाजों व गोबर से बना मंच का बैनर रहा आकर्षण का केद्र

भारतीय किसान संघ की प्रतिनिधि सभा में मंच पर लगा ईकोफ्रेडली बैनर चर्चा का केंद्र रहा। बैनर को बनाने के लिये गोबर व मिट्टी का उपयोग कर अक्षरों को लिखने के लिये सात प्रकार के अनाजों का प्रयोग किया। जिसमें मूंग, उड़द, काली व सफेद तिल, मसूर दाल, चना दाल, राजमा, बाजारा आदि शामिल है।

देश भर के 38 प्रांतों से किसान प्रतिनिधि हुये शामिल।

भारतीय किसान संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठक में शामिल होने के लिये देष भर के 38 प्रांतो के किसान प्रतिनिधि सम्मिलित हुये। जिसमें जम्मू कशमीर से लेकर तमिलनाडु तक सभी प्रांतो के किसान प्रतिनिधि अपनी भिन्न भिन्न वेशभूषा में चर्चा के केंद्र रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us