133 निकायों में थम गया चुनावी शोर, 6 जुलाई को होगा पहले चरण का मतदान

भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी दलों के दिग्गजों ने अपने-अपने दल के प्रत्याशियों की जीत के लिए जमकर जनसभाएं और रोड-शो किए। बीजेपी की तरफ से सीएम शिवराज ने सबसे ज्यादा चुनावी सभाएं और रोड-शो किए, वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए कमलनाथ चुनावी रण में सक्रिय रहे।
आज इंदौर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह ने जनता से कहा कि ध्यान रहे कहीं कोई चूक ना हो जाए, उस व्यक्ति को चुने जो इंदौर के विकास के लिए श्रेष्ठ हो। इंदौर मेरे सपनों का शहर है, मध्य प्रदेश के विकास के लिए इंदौर इंजन है। सीएम शिवराज ने इंदौर की जनता और व्यापारियों के समक्ष संकल्प लिया कि आप लोगों के सम्मान, स्वाभिमान और शान में कहीं कोई कमी नहीं आएगी, वहीं सागर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद मनोज तिवारी ने पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में जीत का जोश भरा। वहीं कांग्रेस के महापौर प्रत्याशियों और पार्षद प्रत्याशियों ने भी जनता से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। कल कमलनाथ देवास में चुनाव प्रचार करने जाएंगे।
6 जुलाई को पहले चरण का मतदान
133 निकायों में 6 जुलाई को पहले चरण में मतदान होगा। इसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर समेत कुल 11 नगर निगम भी शामिल हैं। मंगलवार सुबह से ही मतदान दलों को पोलिंग बूथों के लिए रवाना कर दिया जाएगा। वहीं 13 जुलाई को दूसरे चरण में कटनी, रतलाम, देवास, रीवा, मुरैना में मतदान होगा। पहले चरण के वोटों की गिनती 17 जुलाई तथा दूसरे चरण के वोटों की गिनती और परिणाम 18 जुलाई को घोषित होंगे।