CM भूपेश बघेल के फेस पर नही लड़ा जाएगा चुनाव- मंत्री टीएस सिंहदेव

रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव की वर्चस्व लड़ाई बार बार हिलौरे लेती रही हैं इस बार सरकार और कांग्रेस में नेतृव के सवाल पर टीएस सिंहदेव फिर खुलकर बोले। इस उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भूपेश बघेल के नेतृत्व में अगला चुनाव होगा या नही इस सवाल पर कहा आज की छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं की बैठक का उद्देश्य चुनाव की तैयारियां रहीं। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर हमें मौका मिल सकता है। हमने जो काम किए हैं हम उस आधार पर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी स्वयं एक चेहरा है…पिछला चुनाव हमने सामूहिक नेताओं के आधार पर लड़ा था और वो बेस्ट है इसलिए इस साल भी हम सामूहिक नेताओं के आधार चुनाव लड़े क्योंकि इसमें टीम को कोई भी लीड कर सकता है।
उनके जबाव से यह साफ हो गया कि भूपेश बघेल की जगह चेहरा कांग्रेस होगी। यानी उन्होंने फिर बघेल के नेतृव को नकारा।