एमपी के 6 जिलों में आया भूकंप, स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को मैदान में बैठाया गया
जबलपुर। मध्य प्रदेश में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र महाकौशल अंचल का डिंडोरी जिला रहा। इसके अलावा जबलपुर, बालाघाट, मंडला, अनूपपुर और उमरिया में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
डिंडोरी में आज सुबह करीब 8 बजकर 43 मिनट 50 सेकंड पर अचानक लोगों ने महसूस किया कि धरती हिल रही है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल गए हालांकि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। इसी तरह जबलपुर में भी जिस समय भूकंप के झटके लगे उस समय कुछ बच्चे स्कूल में पढ़ रहे थे जिन्हें सुरक्षा के मद्देनजर तत्काल स्कूल से दूर मैदान में बैठाया गया, यहां रानी दुर्गावती के समाधि स्थल और पाटन क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.3 आंकी गई है जिसका हाईपो सेंटर 10 किलोमीटर की गहराई बताया गया। वहीं जबलपुर में भूकंप की तीव्रता 3.8 दर्ज की गई जबकि बाकी चार जिलों में भूकंप की तीव्रता सामान्य रही।