नशे में धुत्त हेडमास्टर पहुंचा विद्यालय, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
नशे के धुत्त शराबी शिक्षक का क्लासरूम में आराम करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मध्यप्रदेश के रीवा जिले का है । विद्यालय जिसे शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और उसी शिक्षा के मंदिर में विद्यालय के हेडमास्टर नशे में धुत्त हो कर आते हैं। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय से शराबी हेडमास्टर रमाकांत वर्मा का विडियो जम कर वायरल हो रहा है। विद्यालय रीवा बोदबाग इलाके में स्थित है। विद्यालय के शिक्षक को नशे की लत काफी समय से थी।
छात्रों को स्कूल से किया बाहर
रमाकांत वर्मा रीवा शासकीय प्राथमिक विद्यालय में हेडमास्टर के पद पर पदस्थ हैं। रीवा की यह घटना कुछ दिन पहले की है। जहां हेडमास्टर शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल आएं और क्लास रूम में पढ़ाई कर रहे बच्चों को स्कूल के बाहर भगा दिया। बच्चो को स्कूल से बाहर भगाने के बाद खुद टाट पट्टी पर नशे की हालत में आराम से मजे फरमाने लगे। शिक्षक की इस हरकत से विद्यालय के छात्र और अन्य शिक्षक काफी ज्यादा परेशान थे।
परिजनों ने वीडियो किया वायरल
हेडमास्टर पहले भी कई बार विद्यालय में ऐसी हरकत कर चुका था। स्थानीय लोगों को मानें तो कई बार वह स्कूल में ही बोतल ला कर टल्ली हो जाता था। शिक्षक की इस करतूत से परेशान बच्चो ने अपने परिवार वालो को पूरी खबर की सूचना दी थी। जिसके बाद छात्रों के परिजनों ने नशे में धुत्त हेडमास्टर का विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
हेडमास्टर के ऊपर होगी कड़ी कार्रवाई
इस मामले पर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत शैक्षणिक सत्र शुरु हो चुका है। शिक्षक के वीडियो वायरल की घटना में जो गतिविधि है, वह अक्षम्य है। अगर शराब के नशे में किसी शिक्षक ने शराब पीकर कक्षा में प्रवेश किया है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अन्य किसी भी प्रकार की अनुशासन हीनता विद्यालय में पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों की जांच कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो शिक्षक शराब पीने के आदी हैं वे शिक्षा विभाग में ना रहें।