आदिवासियों के अपमान पर भड़के डॉ नरोत्तम मिश्रा,कहा- गुलाब से गुलाल बनाना कांग्रेसियो कि गुलाम मानसिकता

भोपाल।छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए बिछाए गए गुलाबों से गुलाल बनाने के छत्तीसगढ़ सरकार के फैसले पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रियंका के पैरों तले रौंदे गए गुलाब से आदिवासियों के लिए गुलाल बनवाना उनका घोर अपमान है। वैसे भी कांग्रेस ने आदिवासियों को आज तक वोट बैंक से ज्यादा कुछ समझा ही नही है।
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि रायपुर अधिवेशन में प्रियंका गांधी के स्वागत में स्वागत में बिछाए गए गुलाब के फूलों से गुलाल बनाने का छत्तीसगढ़ सरकार का फैसला निंदनीय है। यह गुलाल आदिवासियों को दिया जाएगा जो उनके माथे पर तक पहुचेगा। यह पूरे आदिवासियों का अपमान है। उन्होंने कहा कि दरअसल कांग्रेसियो के प्रियंका गांधी के पैरों तले कुचले गए गुलाब से गुलाल बनाना उनकी गुलाम मानसिकता का प्रतीक है। गांधी परिवार को खुश करने यह कांग्रेसी किसी भी हद तक जा सकते है।
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि आदिवासियों के इस अपमान पर कांग्रेस तर्क भी अजीब दे रही है कि खराब गुलाब का उपयोग गुलाल आदि बनाने में ही होता है। यह गुलाब कोई मंदिर में भगवान के चरणों के नही , प्रियंका गांधी के चरणों से आए है इनका गुलाल बनाकार आदिवासियों के माथे पर लगाना उनका अपमान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वैसे भी जनजाति वर्ग को हमेशा वोट बैंक ही माना है।जनजाति वर्ग इस अपमान जरूर कांग्रेस को देगा।
आहाते बंद करने से कमलनाथ जी है आहत
कमलनाथ द्वारा मध्य्प्रदेश बजट को सत्यनाशी बताने पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जब से शराब आहाते बंद करने का फैसला लिया तब से वह आहत है। बजट में शराब बंद करने की बात कही गयी है इसलिए उन्हें बजट पसन्द आना ही नही था। उन्होंने कहा कि बजट कल्याणकारी है उसमें गांव, गरीब, मजदूर, किसान और सबसे ज्यादा माता बहनों के लिए प्रावधान किया गया है । यह बात अलग है कि इसमें आइफा अवॉर्ड और सलमान जैकलिन के लिए प्रावधान हमने नही किया है।