पचमढ़ी नवरंग में जाने कब-कब कौनसे कार्यक्रम होंगे

प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण मप्र के सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में पर्यटकों के लिए 29 दिसंबर से लेकर 1 दिसंबर तक सेहत, स्वाद और मनोरंजन के 75 घंटे नॉनस्टॉप इवेंट्स होंगे। पंचमढ़ी में नव वर्ष मनाने आए हुए सैलानियों के लिए अनोखा और सुखद अनुभव होगा। पचमढ़ी गोल्फ टूर्नामेंट, स्टार गैजिंग, टूरिज्म हॉट बाजार, धूपगढ़ पॉइंट पर योग, बर्ड वाचिंग और उद्यानिकी ट्रेल, टेंपल दर्शन और हेरिटेज वॉक, पचमढ़ी फिल्म फेस्टिवल के तहत लाइट एंड साउंड शो, कराओके शो, न्यू ईयर सेलिब्रेशन, ट्रैकिंग और नाइट कैंपिंग और अंबा माई पर रॉक आर्ट ट्रेल जैसी आकर्षक गतिविधियां होगी।

कलेक्टर होशंगाबाद नीरज कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक 75 घंटे नॉनस्टॉप इवेंट्स होंगे। प्रत्येक इवेंट्स के रजिस्ट्रेशन डाटा सतपुड़ा टूरिस्ट ऐप में फीड हो रहे हैं। पचमढ़ी के सभी होटल्स में इन इवेंट्स के ब्रोशर्स भी रखे गए हैं। कार्यक्रम 29 को सायं 4 बजे से शुरू हो जाएंगे। टूरिज्म हॉट बाजार पचमढ़ी में आर्मी बैंड की प्रस्तुति एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। इसी के साथ 75 घंटे नॉनस्टॉप इवेंट्स का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा जो 1 जनवरी की शाम 7 बजे तक चलेगा।

जैविक व्यंजनों का जायका

सैलानियों के लिए फूड फेस्टिवल में जैविक उत्पादों से बने व्यंजनों का जायके पर्यटकों के लिए खास आकर्षण रहेंगे। स्थानीय फूड विक्रेताओं के साथ बाहर से आए वेंडर्स भी हिस्सा ले रहे हैं। तीनों दिन पचमढ़ी स्थित हाट बाजार में स्टॉल लगे रहेंगे जिससे कि पर्यटक अपनी मन पंसद व्यंजनों का आनंद ले सकें। यह व्यंजन प्लेट में नहीं बल्कि पत्ते में परोसे जाएंगे।

सुबह मिलेगा योग का आनंद

प्रदेश की सर्वोच्च चोटी धूपगढ़ पॉइंट पर तीनों दिन आयुष विभाग के माध्यम से सुबह 6.30 बजे से योगा गतिविधियां का आयोजन किया जाएगा। धूपगढ़ पर मिलेट्स कैफे का भी संचालन किया जाएगा जिसमें सर्द हवाओं के बीच पर्यटक गरमा.गरम कोदो की खीर, ज्वार के हलवा, आलू बड़ा आदि का लुफ्त उठाया जा सकेगा।

स्टार गैजिंग

इसी प्रकार 29 दिसंबर से प्रति रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक स्टारगेजिंग का इवेंट हाई स्कूल ग्राउंड, पचमढ़ी में किया जाएगा। आर्यभट्ट फाउंडेशन भोपाल द्वारा यह इवेंट कराया जाएगा। स्टार गेजिंग इवेंट के लिए स्थानीय इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया गया है। ताकि पचमढ़ी में यह इवेंट रेगुलर एक्टिविटी के रूप हो सके और युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार भी प्राप्त हो सके।

बर्ड वाचिंग और उद्यानिकी ट्रेल

नवरंग के तहत ही प्रतिदिन पोलो गार्डन पचमढ़ी में बर्ड वाचिंग और उद्यानीकी ट्रेल की एक्टिविटी भी की जाएगी। जिसमें पक्षी और वनस्पति विशेषज्ञ पर्यटकों को जानकारी देंगे। यह एक्टिविटी सतपुडा टाइगर रिजर्व द्वारा की जाएगी।

नेचर वॉक और पचमढ़ी रन

वृंदावन, जटाशंकर के पास सुबह 7 से 9 बजे तक प्रतिदिन नेचर वॉक कराया जायेगा । जिसमें वनस्पति विशेषज्ञ एवं एसटीआर के अमले द्वारा पर्यटकों को विभिन्न प्रकार के वनस्पतियों का अवलोकन कराया जाएगा। पचमढ़ी रन सुबह 6 बजे से 9 बजे तक करी जायेगी जिसमें 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी इच्छुक भाग ले सकेंगे।

टेंपल दर्शन और हेरिटेज वॉक

पचमढ़ी प्राकृतिक स्थल के साथ प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भी है इसे ध्यान में रखते हुए पर्यटकों को पचमढ़ी के सुप्रसिद्ध मंदिर और ऐतिहासिक इमारतों का भी भ्रमण कराया जाएगा। जिसमें उन्हें मंदिरों एवं इमारतों से जुड़ी विशेषताओं और उनके महत्व के बारे में बताया जाएगा। मंदिरों में प्रमुख रूप से अंबा माई, बड़ा महादेव, गुप्त महादेव आदि मंदिरों के मंदिरों के दर्शन कराए जायेंगे। इसी प्रकार हेरिटेज वॉक में प्रोटेस्टेंट चर्च, राज भवन, बायसन लॉज आदि ऐतिहासिक इमारतों का भ्रमण कराया जाएगा।

पर्यटन संबंधी अन्य गतिविधियां

•प्रमुख गतिविधियों में एक 29 दिसंबर से 1 दिसंबर तक पचमढ़ी गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जाएगा।

• 30 दिसंबर को शाम 7 बजे से 10 बजे तक कराओके नाइट इवेंट का आयोजन झंडा चौक पर होगा।

• 31 दिसंबर को शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया जाएगा। जिसमें सिंगिंग, पॉपुलर म्यूजिक, डांस इवेंट आयोजित होंगे।

• आयोजन स्थल पर एलईडी स्क्रीन की भी व्यवस्था रहेगी। जिसमें कार्यक्रम की सभी जानकारियां के साथ न्यू ईयर काउंटडाउन दिखाई देगा।

• सूर्य नमस्कार पॉइंट पर प्रतिदिन सुबह 7 बजे से जुंबा डांस का इवेंट होगा

• पचमढ़ी फिल्म फेस्टिवल के तहत लाइट एंड शो के पश्चात प्रतिदिन फिल्म भी दिखाई जाएगी।

• अंबा माई पर सतपुरा टाइगर रिजर्व द्वारा रॉक आर्ट ट्रेल का इवेंट कराया जायेगा।

• पर्यटक ट्रैकिंग और नाइट कैंपिंग का भी अनुभव ले सकेंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us