इंदौर नगर निगम का डिजिटल बजट पेश हुआ
देश के मध्य मे स्थित मप्र की आर्थिक राजधानी इंदौर नगर निगम का बजट गुरुवार को पेश हुआ। सुबह 11 बजे ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बजट सम्मेलन में लगभग 7773 करोड़ रुपये का बजट मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने पेश किया। उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीरा बेन, अभय छजलानी, वेद प्रताप वैदिक के अलावा बावड़ी हादसे में मृत 36 लोगों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मेयर ने सपा नेता शरद यादव के बजाए शरद पंवार को श्रद्धाजंलि दे दी। बाद में उन्होंने भूल सुधारी। इसके बाद पांच मिनिट के लिए सदन की कार्रवाई स्थगित की गई। 11:40 पर मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने बजट पेश करते हुए कहा कि यह पहला डिजिटल बजट इंदौर नगर निगम ने पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि अटल सिटी बस ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा अयोध्या, वाराणसी सहित अन्य शहरों में बसों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट में कोई नया कर नहीं लगा। जनता से सीधे गूगल फॉर्म से सुझाव मांगे थे, उन्हें भी शामिल किया गया। इंदौर क्लीन सिटी के साथ अब सोलर सिटी, ग्रीन सिटी और डिजिटल सिटी बनेगा। इंदौर में अहिल्या लोक बनेगा। निगम उसमें फव्वारे, साउंड और विद्युत साज सज्जा करेगा