डॉ अम्बेडकर की जन्म-स्थली महू में बनेगी धर्मशाला- मुख्यमंत्री शिवराज
महू- डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू पहुँचकर राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य शासन द्वारा महू में डॉ. अंबेडकर का स्मारक निर्मित कराया गया है। महू में धर्मशाला निर्माण की मांग लम्बे समय से थी। बाबा साहब के अनुयाई बड़ी संख्या में महू पहुँचते हैं। यहाँ उनके रूकने की कोई व्यवस्था नहीं थी। राज्य शासन भूमि की व्यवस्था के लिए प्रयासरत थी। अब सेना से साढ़े तीन एकड़ भूमि के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो गया है। यह भूमि डॉ. बाबा साहब मेमोरियल समिति को लीज पर देकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए धर्मशाला तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएँ की जाएगी।
रक्षा विभाग द्वारा साढ़े तीन एकड़ जमीन मिली हैं जिसपर यह धर्मशाला बनाई जाएगी इसलिए आज इसके पेपर में संस्था को सौप रहा हूँ। सीएम ने कहा कि तीर्थ दर्शन योजना में पंच तीर्थ को शामिल किया है। महू में बाबा साहब की जन्म भूमि, नागपुर में दीक्षा भूमि, लंदन की शिक्षा भूमि, दिल्ली में परिनिर्वाण भूमि और मुंबई में दर्शन कराएंगे।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भी डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि बाबा साहेब के तीन देवता थे। पहला न्याय, ज्यादा से ज्यादा न्याय प्राप्त करो। दूसरे देवता थे