विकास बंद नहीं होगा, विकास जारी रहेगा,जलने वाले जलते रहे- मुख्यमंत्री शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा दिए बयानों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी। वो तो हाय – हाय ही करेंगे। मैं अकेले रीवा का उदाहरण दे रहा हूं, गेहूं का उत्पादन साढ़े 4 गुना हो गया है, जाकर देख ले। धान का उत्पादन साढ़े 5 गुना हो गया है। सरसों का उत्पादन 35 गुना हो गया है। मूंग का उत्पादन 7 गुना हो गया है।
अब कमलनाथ बेचारे किसान की बात क्या जाने… खेती से उनका वास्ता क्या है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ और उनकी पार्टी पर सवाल धागा है और उन्हें पूछा है कि अब श्री महाकाल महालोक कब बना था..? कोई आज चुनाव को देखकर थोड़ी ना बना पूरा हो गया और दूसरा चरण पूरा होने वाला है।
सलकनपुर देवी लोक की कब बात हुई थी? अरे हम तो 17 साल से काम कर रहे हैं 4 लाख किलोमीटर सड़कें कोई चुनाव देखकर बनाई क्या..।
कांग्रेसियों से मैं पूछना चाहता हूं, कांग्रेस, राजा, नवाब सब ने साढ़े 7 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की। 50 साल कांग्रेस ने राज करके कितनी सिंचाई की?
हमने सिंचाई पहुंचा दी 45 लाख हेक्टेयर। बिजली का उत्पादन 2900 मेगा वाट था हमने पहुंचा दिया 28 हजार मेगावाट।
विकास के नए प्रतिमान मध्यप्रदेश गढ़ रहा है। आप इंदौर देख लीजिए कांग्रेस के जमाने में क्या था और आज क्या है; भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, सागर और शहडोल को भी देख लीजिए। विकास तो भारतीय जनता पार्टी में होता है। अब ऐसा थोड़ी है कि अब मैं विकास बंद कर दू, विकास बंद नहीं होगा विकास जारी रहेगा; जलने वाले जलते रहे।