डी पुरंदेश्वरी को रमन सिंह की खिलाफत पड़ी भारी, शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश प्रभारी पद से हटाया, ओम माथुर बने नए प्रभारी

रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को मजबूत करने के लिए 15 राज्यों में नए प्रदेश प्रभारियों को मौका दिया है। इसमें सबसे अहम बदलाव छत्तीसगढ़ राज्य में माना जा रहा है क्योंकि वहां की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी लंबे समय से मीडिया में बयानबाजी कर रही थी कि अगले चुनाव में सीएम का चेहरा रमन सिंह नहीं होंगे। जबकि रमन सिंह के बूते ही छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपनी पैठ बनाई थी। बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ में प्रत्येक चुनावों में रमन सिंह की काफी अहम भूमिका रहती है, ऐसे में आगामी चुनाव को देखते हुए बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने डी पुरंदेश्वरी को हटाते हुए वरिष्ठ नेता ओम माथुर को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया है।
ज्ञात हो कि 5 अक्टूबर को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच आगामी चुनावों को लेकर रणनीति बनी थी। जिसके बाद दोनों की सहमति से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने 15 राज्यों के नए प्रदेश प्रभारियों की सूची जारी कर दी। शुक्रवार शाम जिस समय यह सूची जारी हुई उस समय डी पुरंदेश्वरी बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ रायपुर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक कर रही थी। डी

बीजेपी को शिखर पर ले जाने के चलते बने पसंद
छत्तीसगढ़ की राजनीति के समीकरण देखें तो वहां रमन सिंह की सरकार आने के बाद से बीजेपी का दबदबा तेजी से बढ़ा। रमन सिंह सरकार ने आम जनता और किसानों के लिए कई जनहितैषी योजनाएं चलाई और किसानों को उत्तम खेती के साधन मुहैया करवाकर छत्तीसगढ़ को देश का सबसे बड़ा धान उत्पादक राज्य बनाया। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ बीजेपी का वोट बैंक काफी मजबूत किया। हालांकि कुछ अप्रत्याशित कारणों से वह फिर से सीएम नहीं बन सके लेकिन राष्ट्रीय नेतृत्व का उन पर भरोसा बरकरार रहा। 9 अगस्त को राष्ट्रीय नेतृत्व ने रमन सिंह गुट के अरुण साव को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था।

बार-बार नकार रही थी रमन सिंह को
सूत्रों की माने तो जब भी मीडिया द्वारा डी पुरंदेश्वरी से अगले चुनाव में बीजेपी की तरफ से रमन सिंह के सीएम पद का चेहरा होने का सवाल पूछा जाता था तो वह गोलमोल जवाब देकर सीएम पद की दौड़ में रमन सिंह का नाम नहीं होने की बात कहती थी। इसी के चलते अब बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक, राष्ट्रीय मंत्री, महामंत्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समेत गुजरात, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के प्रभारी रह चुके ओम प्रकाश माथुर को प्रदेश प्रभारी बनाया है।