साइबर पुलिस ने बड़े ठगों को पकड़ा

भोपाल- पुलिस द्वारा साइबर क्राइम का बड़ा भंडाफोड़ किया हैं जिसमें आरोपीगण सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक पर पेज बनाकर सेलिब्रिटी की वीडियो डालकर उनके साथ फोटो सूट कराने का दिया जाता था प्रलोभन। आरोपीगण लोगो से फोटो सूट व वीडियो सूट कराने के नाम पर रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर लेते थे विभिन्न किस्तों में रुपये।

आरोपियो द्वारा दिल्ली में करीब 2 वर्ष से फर्जी कम्पनी ड्रीम मेकर्स स्टूडियो के नाम से किया जा रहा था संचालन।  आरोपियों द्वारा अभी तक विभिन्न लोगो से लगभग 50 लाख रूपये की धोखाधडी के साक्ष्य सामने आए है।

साइबर पुलिस द्वारा आमजन को सलाह हिदायत दी गईं जिसमें कहा कि वर्तामान में सायबर ठगो द्वारा सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्रामएवं विभिन्न साईटो के पेज बनाकर सेलिब्रिटी की वीडियो डालकर उनके साथ फोटो सूट कराने का प्रलोवन देकर रजिस्ट्रेशन व फिल्म सूटिंग में काम दिलाने के नाम पर विभिन्न किस्तों में मोटी रकम ऐंठ कर व्यक्तियों को ठगी का शिकार बना लिया जाता है ।

निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखेः-

सोशल मिडिया  पर दिए गए विज्ञापन की सत्यता की जांच करले।किसी भी अननॉन बेवसाईट से कोई एप्पलीकेशन डाउनलोड न करें।

कभी भी किसी के साथ अपना ओपीट/सीवीवी/पासवर्ड/पिन आदि शेयर न करें।

ऑनलाईन अथवा फोन पर दिये गये लुभावने ऑफर के लालच में न पड़े।

किसी ऑनलाईन लिंक पर क्लिक न करें।

नोटः-सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 
9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us