गुजरात दंगों को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला
देश का बहुचर्चित मामला गुजरात 2002 दंगे जिसमें गुजरात के नरोदा गांव (गाम) दंगों मामले में अहमदाबाद की विशेष अदालत ने गुरुवार को फैसला सुना दिया. कोर्ट ने पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता माया कोडनानी और बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया।
21 साल पहले हुए इन दंगों में 11 लोगों की जान चली गई थी। इस मामले में पूर्व भाजपा विधायक और गुजरात सरकार में मंत्री रहीं माया कोडनानी और बाबू बजरंगी समेत 82 लोग आरोपी थे। इन आरोपियों में से 18 की पहले ही मौत हो चुकी है। मामले में 21 साल बाद फैसला आया है।
27 फरवरी 2002 को अयोध्या से गुजरात पहुंची साबरमती एक्सप्रेस में आग लगा दी गई थी, जिसमें 58 लोगों की मौत हुई थी। गोधरा कांड के विरोध में अगले दिन बंद बुलाया गया। इस दौरान अहमदाबाद के नरोदा गाम में सांप्रदायिक हिंसा फैल गई, जिसमें 11 लोगों जान गई थी। इसी मामले में अदालत आज फैसला सुना सकती है।