देश का सबसे चौड़ा टनल मप्र में

मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने 1600 करोड़ की लागत से 4 लेन चुरहट बाईपास व 6 लेन रीवा-सीधी टनल की लोकार्पण किया।
2444 करोड़ की लागत की 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता
एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों..नितिन गड़करी जी को जो असंभव लगता था, उसे विंध्य की धरा पर संभव करके दिखाया है।
आज मैं गर्व से कह रहा हूं कि रीवा के सोलर प्लांट की ऊर्जा से दिल्ली की मेट्रो चलती है।
पहले रीवा जिले में कुल 2 लाख 43 हजार मैट्रिक टन अन्न का उत्पादन होता था और इस साल 13 लाख 78 हजार 932 मैट्रिक टन हुआ है
गाड़ी खाये हिचकोले
हड्डी-पसली सारी तोड़े
याद आ गए शंकर भोले…

सन् 2003 से पहले सड़कें कम और गड्ढे ज्यादा थे। गाड़ी और आदमी दोनों के अस्थि पंजर हिल जाते थे। विंध्य की धरा पर आज सड़कों का जाल बिछा है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने भी आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
