भोपाल में शुरू होंगी देश की पहली ई-स्पोर्टस अकादमी
भोपाल- प्रदेश की शिवराज सरकार अब ई स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की दिशा इसकी शुरुआत कर चुकी हैं। पहले कहा गया था इसका आयोजन 27 जुलाई से 7 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा, खासकर 12 से 17 वर्षीय इस्पोर्ट्स उत्साही लोगों पर ध्यान केंद्रित करते हुए। मप्र सरकार का खेल विभाग इस 10-दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा हैं। इसमें मप्र के 80% युवाओं के लिए आरक्षित किया गया हैं ताकि राज्य के लोगों को इसका सीधा फायदा मिला जा सके। इसमें भाग लेने लिए टेलेंट सर्च के लिये 12 से 17 वर्ष के लगभग 42 हजार युवाओं ने अपना पंजीयन कर लिया हैं। इस तरह के आयोजन युवाओं को इस विधा में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा।