नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण की काउंटिंग जारी, भोपाल-इंदौर-बुरहानपुर में बीजेपी चल रही आगे

भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरी निकाय के पहले चरण के मतदान में पड़े वोटों की गिनती जारी है। सुबह 9 बजे से 11 नगरीय निकायों में पड़े वोटों की काउंटिंग में बीजेपी आगे चल रही है। इस चुनाव में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। अब तक 7 नगर निगमों में बीजेपी महापौर प्रत्याशी, 3 में कांग्रेस और 1 आप प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
शहर में आज 11 नगर निगमों के महापौर और पार्षदों के भाग्य का फैसला होगा। अरेरा हिल्स स्थित पुरानी जेल में सुबह 9 बजे से वोटों की गिनती शुरू कर दी गई है। भोपाल में सबसे पहले 3 हजार डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई। इंदौर के डाक मतपत्रों की गिनती में शुरुआत से ही बीजेपी महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव आगे रहे। वहीं दोपहर साढे 12 बजे तक मतगणना के दूसरे राउंड पूरे होने तक गोविंदपुरा विधानसभा के 19 वार्डों में बीजेपी 768 वोटों से आगे चल रही, हुजूर विधानसभा क्षेत्र के कुल 12 वार्ड में बीजेपी 876 वोटों से आगे, नरेला विधानसभा में 16 वार्डों में बीजेपी 1276 मतों से आगे मध्य विधानसभा में 13 वार्डों में बीजेपी 350 वोट से आगे और वहीं कांग्रेस उत्तर विधानसभा में 13 वार्डों में 699 वोटों तथा दक्षिण पश्चिम विधानसभा में 12 वार्डों में 498 वोटों से आगे चल रही। सुबह से ही आ रहे रुझानों को देखते हुए भोपाल से मालती राय के महापौर बनने की प्रबल संभावनाएं जताई जा रही हैं। वहीं बुरहानपुर से बीजेपी महापौर प्रत्याशी माधुरी पटेल 1200 वोटों से आगे चल रहीं।
संजय शुक्ला को पछाडते चल रहे भार्गव
इंदौर महापौर पद की मतगणना में शुरुआत से ही संजय शुक्ला पीछे चल रहे हैं। अब तक की मतगणना में बीजेपी से महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव 29 हजार 300 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं शाजापुर में बीजेपी का नगर पालिका अध्यक्ष बनना लगभग तय है। बताया जा रहा है कि शाजापुर के 29 वार्डों में से 17 में बीजेपी, 9 में कांग्रेस और तीन में अन्य दल को बढ़त मिली।
खंडवा में एआईएमआईएम का खुला खाता
मध्य प्रदेश के निकाय चुनाव में ओवैसी की पार्टी की पहली जीत होती दिख रही है। खंडवा के वार्ड क्रमांक-1 में एआईएमआईएम की पहली जीत के नजदीक है। वहीं उज्जैन में तीसरे राउंड के बाद कांग्रेस के महेश परमार के करीब 700 वोट से आगे होने की सूचना है।
नगर परिषदों में भी बीजेपी चल रही आगे
आलोट नगर परिषद में बीजेपी 9 सीट तक पहुंचीl 2 निर्दलीय और बाकी में कांग्रेस आने की चर्चा है। वहीं नगर पालिका राजगढ़ में 12 बीजेपी, 2 कांग्रेस, 1 पर डबल गिनती हो रही। नगर पालिका ब्यावरा में 10 बीजेपी, 7 कांग्रेस, 1 निर्दलीय, नगर परिषद खुजनेर में 12 बीजेपी, 2 कांग्रेस, 1 निर्दलीय आगे चल रहे।
गोविंदपुरा विधानसभा में कुल 19 वार्ड में 768 मतों से BJP आगे.