“शिव” के राज में नहीं बचेंगे भ्रष्ट अफसर और नशे के सौदागर, कर्तव्यनिष्ठ अफसरों को सीएम करेंगे सम्मानित

  • सीएम ने पिछले दो दिनों में नशे के खिलाफ हुई कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन को बधाई दी

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एमपी में नशे के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन प्रहार की सोमवार तड़के समीक्षा बैठक ली। बैठक में सीएम ने कहा नशे के जहर से समाज को बचाने और नशे के आदि होने से व्यक्तियों में विकसित हो रही दुष्प्रवृत्तियों पर नियंत्रण के लिए नशे के अवैध कारोबार की जड़ो पर प्रहार जरूरी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन के अफसरों को निर्देश दिए कि ऐसे अपराधियों को ध्वस्त करें। पुलिस प्रशासन द्वारा पिछले दो दिनों में नशे के अवैध व्यापार पर की गई प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस प्रशासन को बधाई दी। साथ ही सीएम ने भ्रष्ट पुलिस अफसरों को फील्ड पोस्टिंग नहीं देने की बात कही।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार सुबह साढे 7 बजे वर्चुअली समीक्षा बैठक ली। बैठक में पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, ईओडब्ल्यू के एडीजी अजय शर्मा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। वहीं मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा तथा सभी संभागों और जिलों के पुलिस प्रशासन के अधिकारी बैठक में वुर्चअली शामिल हुए। सीएम ने कहा कि बिना गड़बड़ी के नशे की अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही निरंतर जारी रहे। अभियान की आड़ में कोई वसूली शुरू न हो। पक्षपात करने और भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों पर ईओडब्ल्यू द्वारा कार्यवाही की जाए। नशे के कारोबारियों और माफियाओं को किसी भी स्थिति में छोड़ा नहीं जाएगा, यह हमारा संकल्प है। पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने सीएम को बताया कि प्रदेश में त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी हुक्काबार बंद करा दिए गए हैं। इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में विशेष रूप से कार्यवाही की गई है।

2 दिन में 2486 स्थानों पर पुलिस ने मारे छापे

2 दिन में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 189 मामले दर्ज हुए, अवैध शराब के विरूद्ध 2 हजार 589 मामले दर्ज कर 16 हजार 600 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। सार्वजनिक स्थानों पर ध्रूमपान करने के 163, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के 335 तथा शराब पीकर वालन चलाने के 200 मामले बनाए गए। नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार से संबंधित 1700 और अवैध शराब से संबंधित 2 हजार 486 संदिग्ध स्थानों पर छापे मारे गए। नशे के विरूद्ध जागरूकता के लिए स्कूल, कॉलेज सहित सोशल मीडिया और विभिन्न प्रचार माध्यमों पर गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। कोटपा अधिनियम में संशोधन के लिए प्रारूप बनाया गया है।

नशे के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को करें सर्वजनिक: सीएम

सीएम शिवराज ने अफसरों से कहा कि नशे के अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों पर की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी जनता को दें। इससे अपराधियों में भय का वातावरण व्याप्त होगा और जनता स्वयं को सुरक्षित महसूस करेगी। ड्रग्स की गतिविधियां संचालित करने वाले पाप कर रहे हैं। ड्रग्स के प्रभाव से पारिवारिक हिंसा के प्रकरण भी बढ़ रहे हैं। जो लोग पद पर हैं, उनका ऐसे अपराधियों पर कार्यवाही करना कर्तव्य भी है और धर्म भी। आने वाली पीढ़ियों को नशे के जहर से बचाकर बेहतर समाज बनाना हम सबका दायित्व है।

कर्तव्यनिष्ठ अफसरों को 1 नवंबर को करेंगे सम्मानित: शिवराज

बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी-कर्मचारियों का मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर सम्मान किया जाएगा। भ्रष्ट अधिकारियों की सूची बनाई जाए, यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसे व्यक्तियों को फील्ड पोस्टिंग नहीं दी जाए। अब पुलिस प्रशासन दवा की दुकानों से नशीले पदार्थ बिकने संबंधी गतिविधियों पर भी निगरानी रख रही है। बैठक में भोपाल में सेनेटाईजर के नशीले पदार्थ के उपयोग और इंदौर में मुनक्का के अवैध व्यापार पर की गई कार्यवाहियों की जानकारी भी दी गई।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us