ममता बनर्जी की निष्पक्षता पर कांग्रेस को आपत्ति, राज्यपाल से मांगी सुरक्षा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा से लड़ाई लड़ने के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी से लगातार मुलाकात कर मद्दत लेकर आरोप प्रत्यारोप करती आई हैं पर कांग्रेस के अन्य नेता अभी भी ममता के खिलाफ लगातार बयानबाजी करते आये हैं जिसमें पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखने वाले लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधिर रंजन की लड़ाई खुलेआम चलती आई हैं अब पश्चिम बंगाल में आने वाले समय में पंचायती चुनाव होने वाले हैं | इसी बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने पश्चिम बंगाल सरकार ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरीके से बंगाल में चुनावों से पहले हिंसा होती है, उसे रोकने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती जरूरी है | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल में भाजपा और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने एक बार फिर चुनाव से पहले टीएमसी पर हिंसा फैलाने के आरोप लगाया हैं। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को एक चिट्ठी लिखी और कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती कराई जाए, ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जा सकें।