कांग्रेस विधायक ने मंच से की फ़ायरिंग, फंसे तो कहा खिलौने वाली रिवाल्वर चलाई

भोपाल। कांग्रेस विधायक सुनील सराफ़ का एक वीडियो सामने आया है जिसमे वह नववर्ष पर आयोजित उत्सव समारोह में मंच से हर्ष फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामले ने जब तूल पकड़ा तो विधायक सराफ ने कहा कि उन्होंने खिलौने वाली बन्दूक से फायर किया था। इसको लेकर भाजपा ने भी सराफ पर बड़ा हमला बोला है। भाजपा ने नरेंद्र सलूजा ने ट्वीटर पर वीडियो अपलोड करते हुए कहा लिखा है “कांग्रेस विधायक सुनील सराफ़ वीडियो सामने आने के बाद अब कह रहे है कि उन्होंने खिलौने वाली बंदूक़ से किया था हवाई फ़ायर…वाह विधायक जी , आप खिलौना वाली बंदूक़ भी यूँ पीछे छिपाकर रखते है और उसे भी असली की तरह लोड कर फ़ायर करते हो…आपके मुताबिक़ आप खिलौने वाले डाँन हो…” बता दें कि सराफ पहले भी विवादों में रह चुके हैं। इस मामले के सामने आने के बाद यह माना जा रहा है कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।