खाद लूट मामले में कांग्रेसी विधायक की गिरफ्तारी

बहुचर्चित खाद लूट मामले में फरार कांग्रेसी नेताओं में से एक विधायक मनोज चावला की गिरफ्तारी हुई।
आलोट में सहकारी सोसायटी का शटर उठाकर खाद लूट के मामले में पुलिस ने दर्ज किया था मामला। विधायक ने एक बार इंदौर और दूसरी बार जबलपुर हाईकोर्ट में जमानत की याचिका प्रस्तुत की थी लेकिन राहत नहीं मिलने के बाद किया सरेंडर।
दो बार प्रयास के बाद भी नहीं मिली राहत
खाद लूट से जुड़े इस मामले में आलोट विधायक मनोज चावला ने पूर्व में भी इंदौर के न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका प्रस्तुत की थी, लेकिन वहां पर भी याचिका खारिज हो गई थी। इसके बाद विधायक चावला ने एक बार फिर से अग्रिम जमानत के लिए याचिका जबलपुर हाईकोर्ट में प्रस्तुत की थी, लेकिन राहत वहां से भी नहीं मिल सकी थी। फिलहाल विधायक महोदय को जेल की हवा खानी होगी।