पीसीसी चीफ कमलनाथ की परीक्षा में फिसड्डी साबित हुई कांग्रेस मीडिया कमेटी
भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ द्वारा डेढ़ माह पहले बनाई गई कांग्रेस मीडिया कमेटी कमलनाथ की परीक्षा में फिसड्डी साबित हुई। बताया जा रहा है कि कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस मीडिया कमेटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और प्रवक्ताओं को पार्टी समर्थित पोस्ट ट्वीट और रिट्वीट करने का टारगेट दिया था, लेकिन कांग्रेस के नेता केवल अपनी ही ब्रांडिंग में लगे रह गए।
कमलनाथ ने 27 मई 2022 को 32 लोगों की मीडिया कमेटी बनाई थी। जिसमें एक अध्यक्ष, 5 उपाध्यक्ष, 27 प्रवक्ता शामिल थे। कमलनाथ की परीक्षा में मीडिया कमेटी के अध्यक्ष केके मिश्रा, उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता, अब्बास हफीज़, अजय यादव, संगीता शर्मा, विभा डंगोरे फेल हुए हैं। ये लोग सोशल मीडिया में कमलनाथ के ट्वीट, पोस्ट शेयर करने के बजाय खुद की ब्रांडिंग पर ज्यादा जोर देते रह गए। निकाय चुनावों में भी उपाध्यक्ष, प्रवक्ता नहीं गए प्रभार वाले क्षेत्रों में, जबकि कमलनाथ ने निकाय चुनाव के क्षेत्रों में प्रवक्ताओं की ड्यूटी लगाई थी।
100 में से 35 नंबर तक नहीं ला सके
सूत्रों की माने तो एमपी कांग्रेस मीडिया कमेटी के अध्यक्ष केके मिश्रा को 100 में से 28 नंबर मिले, भूपेंद्र गुप्ता,उपाध्यक्ष को 100 में से 22,
अब्बास हफीज़,उपाध्यक्ष को 100 में से 20, अजय सिंह यादव को 100 में से 19, संगीता शर्मा को 100 में से 20, विभा बिंदु डंगोरे को 100 में से 0 नंबर मिले हैं।