कांग्रेस का बना मजाक: QR कोड को स्कैन करने पर नहीं दिख रहा डाटा, लोग बोले-पोस्टर्स घोटाला हो गया

भोपाल. इन दिनों मध्यप्रदेश में पोस्टर्स वॉर छिड़ा हुआ है, आये दिन पोस्टर्स के माध्यम से भाजपा-कांग्रेस एक दूसरे पर हमला कर रही है। कुछ दिन पहले कुछ गुप्त रूप से भोपाल-इंदौर जैसे शहरों में कमलनाथ के पोस्टर्स लगे थे, जिसे लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया था। जिसे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सिरे से खारिज कर दिया था। अब कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल हैंडिल से प्रदेश के अलग-अलग शहरों में QR कोड लगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर्स साझा किये हैं।
लोग बोले-कांग्रेस ने पोस्टर घोटाला कर दिया
अब ताज्जुब की बात ये है कि इस कोड को स्कैन करने पर कुछ भी डेटा नहीं मिल रहा ना किसी घोटाले पर जनता पहुंच रही है लेकिन इससे कांग्रेस के पोस्टर घोटाले का सच भी सामने आया है। आनन फानन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ये पोस्टर तो लगा दिए लेकिन उनकी जल्दबाजी सिर्फ कांग्रेस की ही भद्द पिटवा रही है। इसे लेकर कई ट्वीट सामने आए हैं, जिसमें लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा कि नकल के लिए भी अकल की जरूरत होती है। तो कुछ लोगों ने इसे बेवकूफी भरा कदम बताया है।
स्कैन करते वीडियो हुआ वायरल
धर्मयोद्धा नाम के ट्वीटर यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बता रहा है कि कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल हैंडिल से जो पोस्टर्स को लेकर ट्वीट किया है, उसमें बार कोड को स्कैन करने पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। उसने लिखा हद है- अब कांग्रेस ने पोस्टर्स घोटाला कर डाला।