कांग्रेस के नेतृत्व ने योजनाबद्ध तरीके से PM मोदी को फंसाने का प्रयास किया: वीडी शर्मा

जबलपुर। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जबलपुर में संभागीय मीडिया कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेतृत्व ने षड्यंत्र करके गुजरात दंगे के मामले में पीएम मोदी को फंसाने का प्रयास किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2002 में गुजरात दंगे मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और 63 लोगों को एसआईटी द्वारा क्लीन चिट देने के मामले में लगी याचिका को खारिज कर दिया है। गुजरात दंगे में मारे गए कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व ने योजनाबद्ध तरीके से मोदी जी को फंसाने का प्रयास किया था तब मोदी जी ने कहा था कि सत्य की विजय होगी। बिना किसी हिचक के मोदी जी हर समय एसआईटी के समक्ष प्रस्तुत हुए और अब सर्वोच्च न्यायालय ने भी कहा है कि योजनाबद्ध तरीके से मोदी को फंसाने का काम हुआ था।
दिग्विजय और कमलनाथ ने प्रदेश को गर्त में ले जाने का काम किया
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि जब प्रदेश में दिग्विजय सिंह की सरकार थी तो प्रदेश गर्त में पहुंच गया था और वही दृश्य कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में भी देखने को मिला। कमलनाथ ने तो शिवराज सरकार में शुरू हुई जनकल्याणकारी योजनाओं को ही बंद कर दिया था।