मप्र कांग्रेस में 40-40 लाख में टिकट बिकने का कांग्रेस नेता का आरोप

मप्र- खंडवा के कांग्रेस नेता मोहन ढ़ाकसे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो कहते दिख रहे हैं कि कांग्रेस में 40-40 लाख में टिकट बिक रहे हैं…मानदाता और खंडवा का टिकट इन लोगों ने फाइनल भी कर दिया और दो पर बातचीत चल रही हैं।उन्होंने वीडियो में यहां तक कह दिया कि मुझे कल हटाने वाले आज हटा दे।

इसी बात को लेकर मप्र भाजपा कांग्रेस को और कमलनाथ को घेरती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को लेकर अब तक किसी कांग्रेसी नेता का जबाव नही आया हैं पर कांग्रेस पार्टी में असंतोष लगातार पनप रहा हैं।