मोदी को लेकर कांग्रेस नेता शेख हसन के बिगड़े बोल, क्या यही है कांग्रेस के संस्कार ?
ईडी मामले में कांग्रेस द्वारा देशव्यापी विरोध देखने को मिल रहा है। इसी बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता शेख हसन ने नीचता की सारी हद पार करते हुए राजनीति को भी शर्मिंदा करने का काम किया है। बता दें कि जब से राहुल गाँधी से ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ शुरू की है, तभी से कांग्रेसी नेताओं का हुजूम देशभर में सत्याग्रह के नाम पर हुड़दंग करने में लगा हुआ है। एक तरफ राहुल गाँधी से लगातार ईडी के अफसर पूछताछ कर रहें हैं, दूसरी तरफ कांग्रेसी नेताओं के अनाप-शनाप बयान आ रहें हैं।
अब इसी कड़ी में महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता शेख हसन ने सभी मर्यादाओं को लांघते हुए पीएम मोदी की मौत की कामना की है। शेख हसन ने कहा कि, “नरेंद्र मोदी तेरा वही हाल होगा, जैसे कुत्ते की मौत होती है, ऐसे नरेंद्र मोदी की मौत होगी। हो सकता है कि इसके खिलाफ मुझे 1000 नोटिस मिल जाए, लेकिन इसकी हमें परवाह नहीं है। हम लड़ते आए हैं, आगे भी लड़ेंगे।” शेख हसन का यह बयान उस दौरान आया जब वो नागपुर ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुचें थे और इस नीचतापूर्ण बयान के बाद अब नागपुर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हुसैन के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वहीं महाराष्ट्र बीजेपी द्वारा शेख हसन के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई जा रही है। भाजपा के नेताओं का कहना है कि हुसैन के इस निंदनीय बयान के लिए उनकी गिरफ्तारी हो, वरना भाजपा के द्वारा आंदोलन किया जाएगा। इसके अलावा शेख हसन पर इस संबंध में गिट्टीखदान थाने में मामला भी दर्ज किया गया है।