कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने बाबा बागेश्वर धाम के बाद रावतपुरा महाराज के खिलाफ खोला मोर्चा
भिंड- मप्र में बाबाओं से जुड़ी सियासत तेज होती दिख रही हैं। कांग्रेस वरिष्ठ नेता व नेताप्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मोर्चा चलाया था। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बाबा के पास जाकर इस विवाद पर विराम लगाना पड़ा था। अब फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह ने एक और बाबा के खिलाफ मोर्चा खोल लिया हैं। वायरल वीडियो में गोविंद सिंह कहते दिख रहे हैं कि रावतपुरा महाराज उनके खिलाफ माहौल बना रहे हैं और बाबा ने भ्रष्टाचार से अकूत कमाई की हैं। जबकि इस तरह के बयान से धार्मिक आस्था जुड़ी होती हैं इसका नुकसान कांग्रेस अबतक भुगत रही हैं। पर नेता अपने स्वार्थ के चलते इस तरह की बयानबाजी से अपने दल पर प्रश्नचिन्ह लगवा लेते हैं।
अब देखना होगा कि कमलनाथ डैमेज कंट्रोल करते है या गोविंद सिंह को अपने हाल पर छोड़ देंगे। मप्र,छत्तीसगढ़,राजस्थान, उत्तर प्रदेश में रावतपुरा महाराज की अपनी फैन फॉलोइंग हैं जिससे कांग्रेस को नुकसान का सामना तो करना ही होगा।