सिंधिया के गढ़ में जाकर कांग्रेस नेता अजय सिंह ने लगाए बड़े आरोप

महाराज व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में कांग्रेस के पूर्व मंत्री अजय सिंह भी इन दिनों ग्वालियर के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने पार्टी के साथ गद्दारी की है, उनसे कोई समझौता नहीं, अगर वे प्रायश्चित करना चाहते हैं तो पार्टी में शामिल हो सकते हैं, लेकिन टिकिट की उम्मीद बिल्कुल ना करें। वहीं भाजपा के नाराज नेताओं का भी हम स्वागत करते हैं।
वही अजय सिंह ने सिंधिया पर भी निशाना साधा। नाम लिए बगैर कहा कि किसी व्यक्ति को कितनी संपत्ति चाहिए, तब जाकर शांति मिलेगी। ऐसा आप पहली बार कोई देखा है कि संपत्ति की हवस नहीं मिट रही है। यही कारण है कि आगामी विधानसभा चुनाव में संपत्ति हड़पने वाले नेताओं को जनता फिर एक बार सबक सिखाएगी। जनता सब कुछ समझ रही है कि ग्वालियर में लगातार अधिकारियों के माध्यम से बेशकीमती संपत्ति को अपना हक बता कर ले रहे हैं