कांग्रेस गई गुजरी पार्टी है, उसने केवल तुष्टीकरण किया: सीएम शिवराज
इंदौर। नगरीय निकाय चुनावे के मद्देनजर सीएम शिवराज ने अपनी चुनावी सभाएं और रोड-शो तेज कर दिए हैं। आज सीएम ने इंदौर में बीजेपी के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के पक्ष में जनसभा की। सीएम ने कहा मुझे इंदौर सदैव प्रिय रहा है, यह मेरे सपनो का शहर है । इंदौर प्रदेश के विकास का इंजन हैं और यदि इंजन तेजी से चलेगा तभी ठीक ढ़ग से विकास होगा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपने तुष्टीकरण के कारण गई गुजरी पार्टी हो गई है। कांग्रेस के तुष्टीकरण का ही परिणाम है कि राजस्थान में एक व्यक्ति की गर्दन रेत गए आतंकवादी। महाराष्ट्र में भी कांग्रेस और शिवसेना की सरकार रहते हुए एक व्यक्ति की गर्दन रेत दी गई। हम सब धर्मों का आदर करते हैं। सीएम ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर आतंकवादियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे, उन्हें कुचल कर रख देंगे। हम इंदौर को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित बनाएंगे। आज इंदौर विकास की दृष्टि से इतना आगे बीजेपी के कारण पहुंचा है।
लोगों को जमीन का मालिक बनाएंगे: सीएम
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि लोग बड़ी मेहनत से जमीन खरीदते हैं और अपना मकान बनाते हैं, लेकिन बीच में सरकार बदल जाने के बाद कुछ लोग उस जमीन को अवैध कहने लगते हैं। लोग जिंदगी भर की मेहनत की कमाई लगाकर घर बनाते हैं, ऐसी कॉलोनियां वैद्य कर दी जाएंगी। हम लोगों को जमीन का मालिक बनाएंगे, हम जनता के लिए काम कर रहे हैं।