सीएम कार्यलय कैंप को बदनाम करने कांग्रेस ने रचा षड्यंत्र, पूर्व सीएम भूपेश बघेल गरीबों के निःशुल्क इलाज से नाखुश
जशपुर : भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता और जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश सिन्हा ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुवे पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया है, इन्होंने कहा कि राज्य में हो रहे चौमुखी विकास से भूपेश बघेल की सेना और कांग्रेस पूरी तरह से घबराए हुवे हैं,इस घबराहट में उनके द्वारा अनर्गल और गलत बयानबाजी कर सीएम कैंप कार्यालय को बदनाम करने का कार्य किया जा रहा है, जिसका कठोर शब्दों में निंदा किया जाता है।
सिन्हा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में सरकार ने सभी क्षेत्रों में विकास के अनेकों कार्य किए हैं,जिससे भाजपा के प्रति लोगों में विश्वास तेजी से और भी सुदृढ़ हुआ है। उक्त कार्यों से कांग्रेस पूरी तरह घबराई हुई है,राज्य में अपना जमीन खिसकता देख कांग्रेस के पूर्व सीएम घबराहट में अनर्गल और गलत बयानबाजी कर सीएम कैंप कार्यालय को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं।
जशपुर जिला में सीएम कैंप कार्यालय की पहल से रोजाना कई मरीजों को निशुल्क उपचार के लिए समस्त सुविधाएं जिला से लेकर राजधानी स्तर तक प्रदाय की जा रही है,इस क्रम में राजधानी में कुनकुरी सदन का स्थापना किया गया है,जहां रोजाना बड़े और गंभीर बीमारियों का भी निशुल्क उपचार व परामर्श सुविधा आवास व भोजन के साथ उपलब्ध कराई गई है। इतना ही नहीं बिजली के क्षेत्र में लगातार अच्छा कार्य करते हुवे सीएम कैंप कार्यालय की पहल से 500 से भी ज्यादा ट्रांसफार्मर बदल कई गांवों को रौशन किया गया है।विष्णु सुशासन में राज्य से संचालित सभी योजनाओं की सफलता और लोगों के बीच सकारात्मक माहौल निर्मित होने से कांग्रेस को उनका भविष्य खतरे में नजर आ रहा है।वहीं जशपुर जिला मेंशिक्षा,स्वास्थ,सड़क,बिजली,पानी जैसे बहुआयामी मूलभूत विकास कार्यों में एकतरफा तेजी लाने से कांग्रेस का अस्तित्व जशपुर जिला में समाप्त होता देख भूपेश बघेल और उनकी कांग्रेस टीम बुरी तरह झल्लाई और घबराई हुई है।अपना अस्तित्व बचाने कांग्रेस के द्वारा निराधार और गलत आरोप सीएम कैंप कार्यालय के ऊपर लगाया जा रहा है। भाजपा उक्त आरोपों को सिरे से खारिज करते हुवे कांग्रेस के बयान की निंदा करती है। आम जनता में विष्णु सरकार के प्रति जो विश्वास जागा है और जिस प्रकार जनता का समर्थन व साथ मिल रहा है उसको देख भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस को यह मशवरा देती है कि वह गलत और तथ्यहीन आरोपों लगाने में समय बर्बाद करने के बजाय लोगों के बीच जाकर थोड़ा जनहित का कार्य करें।